शाहपुर पटोरी । मोहनपुर प्रखंड के बिशनपुर बेरी गांव में एक नाव पर 60से अधिक लोग यातायात करते हैं। यह नाव चपरा, जौनापुर होते हुए बिशनपुर बेरी पहुंचते हैं जहां एक नाव में बच्चा ,बुड्ढा एवं महिला मौजूद रहती हैं। बाढ़ के पानी से मुख्य सड़क का संपर्क टूट गया है। बता दें कि बाढ़ के पानी ने लोग ऐसा तबाह किया हैं जिसे दियारावासियों को आने-जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। नाविकों की मनमानी के कारण लोग जान जोखिम में डाल कर ओवरलोडेड नाव के सहारे गंगा नदी सहित बाढ़ के पानी पार करने को मजबूर हैं। नाविक की लापरवाही की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है,