अपराध के खबरें

दर्दनाक : समस्तीपुर के हॉस्टल में 6 साल की बच्ची को स्टिक से पीटा, सरकार के आदेशों का हुआ उलंघन

संवाद 
मिथिला हिन्दी न्यूज :- समस्तीपुर के दलसिंहसराय में एक निजी स्कूल के छात्रावास में  शिक्षक ने मानवता की हद पार करते हुए नर्सरी कक्षा की छात्रा को इतनी पिटाई कर दी कि उसके शरीर के कई हिस्से में छड़ी के निशान उभर आए। जानकारी के अनुसार शहर के ब्लू माउंट स्कूल के छात्रावास में रह रही नर्सरी कक्षा की छह वर्षीय बच्ची लाछो की निर्ममता पूर्वक पिटाई की गई।छात्रा लाछो छाह वर्षीय से मिलने हॉस्टल पहुंची नानी मरनी देवी को देखकर वह रोने लगी तथा पिटाई की बात बतायी। शरीर पर उभरे छड़ी के निशान को दिखाते हुए फूट फूटकर रोने लगी। छात्रा ने  इस हरकत के बारे में बताया कि हमेशा मारती हैं। पर इन बातों को लिखते लिखते एक बात भूल गए बिहार में कोरोना काल के कारण अभी तक स्कूलों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। बावजूद इसके शहर में हॉस्टल खुलने से प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर स्कूल कैसे खोले गए हैं? इस स्कूल में हॉस्टल की व्यवस्था है, जहां बच्चे रह रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि सरकार की अनुमति के बिना कैसे स्कूल खुला था।फिलहाल स्कूल के डायरेक्टर और टीचर पर FIR दर्ज कराई है। मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र का है, जहां शहर के ब्लू माउंट स्कूल के हॉस्टल में बच्ची की पिटाई की गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live