मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है गया जिले से जहां वजीरगंज में दिनदहाड़े बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है।बदमाशों ने हथियार की नोक पर माइक्रोफाइनेंस द्वारा संचालित गोल्ड लोन बैंक से दो किलो सोना सहित तीन लाख छत्तीस हजार रुपये नगद लूट लिए। कुल 74 लाख की लूट बताई जा रही है। बदमाशों ने कर्मचारियों को हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया और उसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया। जनकारी के मुताबिक अपराधियों ने बैंक में ग्राहक बनकर घुसे थे। और हथियारों के बल पर लूट पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।