मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में वज्रपात का कहर जारी है इसके चपेट में बांका और औरंगाबाद जिले में आज अलग अलग जगह पर 9 की जान चली गई। 12 वर्षीय बच्ची प्रियंका 12 साल की बच्ची प्रियंका की मौत हो गयी। कासपुर में महिला जब खेत की रोपनी कर रही थी तब वह आकाशीय बिजली के चपेट में आ गयी उसकी मौत हो गई । वहीं कासपुर गांव में ही सुभाष दास की पत्नी आंगनबाड़ी सहायिका लक्ष्मी देवी की खेत में धान रोपनी करने के दौरान ठनका की चपेट में आने से मौत हो गई।लकरामा पंचायत के कैरवार में नवमीं के छात्र 14 वर्षीय शैलेश कुमार यादव की मौत हो गई है। वहीं औरंगाबाद में दो प्रखंडों में बिजली गिरने से दो व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पहला मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र तो दूसरा मदनपुर थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद संबंधित अस्पताल में शव पहुंचने के बाद मातम का माहौल है। अभी धनरोपनी का काम चलने के कारण अधिकांश किसान खेतों में काम कर रहे हैं।