मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है समस्तीपुर से जहां एक आम के पेड़ पर युवक का शव बरामद किया गया शव मिलने कि सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जनकारी के अनुसार पूसा प्रखंड के विशनपुर में पेड़ पर युवक का शव बरामद किया गया शव की पहचान मुजफ्फरपुर के गुड्डू कुमार के रूप में किया गया है। स्थानीय लोगों ने पेड़ पर लटके शव की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से लटके शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।