जयनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी नल-जल योजना धरातल पर दम तोड़ती नजर आ रही है। जिस कारण लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। नल-जल योजना का काम पंचायत के अधिकांश वार्डो में कागजों पर पूरा दिखाया जा रहा है , लेकिन लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है।ऐसा ही एक मामला प्रखंड के पड़वा बेलही पंचायत के पांच वार्डों में सामने आया है । पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता पवन यादव ने बीडीओ को आवेदन देकर पंचायत के पांच वार्डों में नल-जल योजना की राशि निकासी कर लेने के बावजूद योजना का काम पूरा नहीं होने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर समुचित कार्रवाई करने की मांग की है ।आवेदक ने पंचायत के वार्ड तीन, चार, 10, 15 और 17 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना में राशि निकासी कर लेने के बावजूद जलापूर्ति नहीं होने की शिकायत की है।आवेदक ने इन वार्डो में वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति द्वारा सरकारी कर्मियों के मिलीभगत से स्वीकृत प्राक्कलन के विपरित घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप भी लगाया है ।स्वीकृत राशि की निकासी कर आपस में बंदरबांट कर लेने और योजना को अधूरा छोड़ दिए जाने से वार्ड के लोगो को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है । इस बाबत नवपदस्थापित बीडीओ मो. मुर्शीद अंसारी ने बताया की योगदान देने के साथ ही नल-जल योजना के प्रगति की समीक्षा की जा रही है । राशि निकासी कर लिए जाने के बावजूद कार्य पूरा नहीं होने पर दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में नल-जल योजना का हाल बेहाल है । अधिकांश जगहों पर लोगों के घरों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। नल जल योजना के लिए उम्मीद लगाए लोगों को निराशा हाथ लगी है ।