मिथिला हिन्दी न्यूज :- विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के फायर ब्रांड नेता एवं भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने एक विडियो वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने कहा कि भारत में डर लगता है वो अफगानिस्तान चले जाएं क्योंकि वहां पेट्रोल और डीजल का भी दाम भी काफी कम हैं. उन्हें वहीं बस जाना चाहिए. ऐसे लोगों को देखना चाहिए कि दूसरे देश और भारत की परिस्थितियां कैसी हैं. इतना ही नहीं भाजपा के विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने बिहार में मंदिरों को खोलने की मांग कर दी है.जनता दल यूनाइटेड के नेता गुलाम रसूल बलियावी के सभी धर्मों के लोगों को भारत लाने के बयान पर भाजपा विधायक ने कहा कि धर्म के नाम पर देश बंट गया, ये लोग फिर बांटेंगे.अगर भारत के लोग नहीं संभले तो भारत भी अफगानिस्तान और तालिबान बनेगा. लोग समझ नहीं रहे हैं और सिर्फ वोट के चश्मे से देख रहे हैं. विधायक बचौल ने कहा कि भारत के सभी देशप्रेमियों से अपील है कि वो अफगानिस्तान को देखें और सीखें।