संवाद
निर्वाचन आयोग की घोषणा के साथ राज्य में पंचायत चुनाव 2021 की अधिसूचना लागू हो गयी है। राज्य में 11 चरणों में पंचायत चुनाव होंगे जिसकी शुरुआत 24 सितम्बर को होगी। बिहार के दरभंगा में पंचायत चुनाव बेनीपुर व अलीनगर प्रखंड में 29 सितंबर, बहेड़ी प्रखंड में 8 अक्टूबर, मनीगाछी व तारडीह प्रखंड में 20 अक्टूबर, बहादुरपुर प्रखंड में 24 अक्टूबर, सदर व हायाघाट प्रखंड में 3 नवंबर, केवटी व जाले प्रखंड में 15 नवंबर, बिरौल प्रखंड में 24 नवंबर, हनुमाननगर व सिंहवाड़ा प्रखंड में 29 नवंबर, गौड़ाबौराम व घनश्यामपुर प्रखंड में 8 दिसंबर व कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी व किरतपुर में 12 दिसंबर को होंगे चुनाव।