मिथिला हिन्दी न्यूज :- देश के लिए कुछ कर गुजरने के की चाहत रखने वाले महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में रहने वाले मुन्ना उर्फ ईस्माइल इब्राहिम शेख आठवीं कक्षा तक पढ़े हुए 24 वर्षीय नौजवान थे।यवतमाल के एक छोटे से गांव में अपने वेल्डिंग गराज में काम करने वाले ईस्माइल का सपना था कि देश के लिए कुछ करें इसी कोशिश को लेकर उसने हेलीकॉप्टर बनाने का एक काम शुरू किया ।साधारण परिवार से निकल कर मेहनत मजदूरी करके अपने गराज में काम करने वाले मुन्ना का ख्वाब था उसकी इच्छा थी वह कुछ करना चाहता था, इसलिए उसने पिछले 2 साल से देर रात तक काम करके इस काम को अंजाम दिया । जिसको स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च (पेश) करने वाले थे लेकिन लॉन्च करने से पहले टेस्ट के दौरान हेलीकॉप्टर का पंखा टूटने की वजह से उसकी दुःखद मौत हो गई।ईस्माइल उर्फ मुन्ना एक आम और साधारण परिवार से आया हुआ नौजवान जिसके घर की हालात एकदम खस्ता है, एक बड़ा भाई और मां जो की मजदूरी करते हैं, इन सब के बावजूद मुन्ना ने अपने सपने को सच कर दिखाने के लिए पूरे लगन और ईमानदारी से कोशिश की और सपने को पुरा कर लिया लेकिन सपना पूरा होने से पहले मुन्ना इस दुनिया से चल बसा ।