मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त की बड़ी और दर्दनाक खबर आ रही है गोपालगंज से जहां विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के रमजीता गांव के समीप पोखरे में एक भीषण नाव हादसा हुआ है । इस नाव हादसा में तकरीबन दो दर्जन लोग डूब गए। स्थानीय लोग और प्रशासन की मदद से 4 बच्चों और एक महिला की शव बाहर निकाल लिया गया है। जबकि बाकि लोगों की खोजबीन अभी भी जारी है।जनकारी के मुताबिक रमजीता में मेला आने के दौरान गंडक नदी में यह हादसा हुआ है। नाव पर सवार होकर सभी लोग मेला जा रहे थे, तभी नाव पलट गई और नाव पर सवार सभी लोग पानी में डूब गए।