मोरवा/संवाददाता।
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के प्रखंड क्षेत्र के चकपहार पंचायत कमतौल गांव के वार्ड संख्या चार राजेंद्र चौक स्थित राधे कृष्ण मंदिर के प्रांगण में जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया है। श्रद्धालुओं द्वारा हाथी घोड़ा पालकी। जय कन्हैया लाल की। आदि जयकारों के साथ भगवान श्री कृष्ण एवं भगवती राधा की आराधना की जा रही है। इस अवसर पर फिजिकल डिस्टेंस के साथ कृष्णाष्टमी मेला का भी आयोजन किया गया है। मेला का अध्यक्ष सुरेंद्र राय, उपाध्यक्ष हरि मिस्त्री, हरदेवराय, फूलों सिंह,विन्देस्वर राय, सुबोध राय, डॉ विनय कुमार, जयकरण राय, रोशन यादव, दीपक कुमार देव, ऋषिराज झा, बिंदेश्वरराय नेताजी, गनौर झा, रामप्रवेशझा, अरविन्द राय,भाग्य नारायण राय, जितेंद्र कुमार तथा समस्त कमतौल के ग्रामवासी एवं सभी दुकानदारों के द्वारा सहयोग करते हुए सुरक्षा की पालन कराया जा रहा है।