अपराध के खबरें

मोरवा विधायक ने की जिलाधिकारी से मोरवा विधानसभा को आपदा ग्रस्त घोषित कर सहायता दिलाने की मांग

संवाद 
मोरवा विधायक रणविजय साहू ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मोरवा विधानसभा क्षेत्र को आपदा ग्रस्त घोषित करते हुए भारी जलजमाव के कारण विस्थापित लोगों को राहत देने एवं हजारों एकड़ धान की फसल डूब जाने के कारण किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। विधायक द्वारा मोरवा विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों का दौरा करने के बाद जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बताया है कि अतिवृष्टि के कारण मोरबा विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश पंचायतों के भारी जलजमाव से ग्रस्त हो जाने के कारण लोगों का जीवन बदहाल हो उठा है। मोरवा प्रखंड के सोंगर, सारंगपुर पश्चिमी, पूर्वी, इंद्र बारा, लरुआ, बनबीरा, हरपुर भिंडी, गुनाई बसही, चक सिकंदर, चकपहार, निकसपुर , मरिचा , धर्मपुर बांदे, सहित अधिकांश पंचायतों में सैकड़ों लोग भारी जलजमाव से विस्थापित हो चुके हैं। इसी प्रकार ताजपुर प्रखंड के मोधोपुर दिघरुआ, तानपूरा, कोठियां आदि पंचायतों के सैकड़ों घरों के लोगों को विस्थापित होना पड़ा। जबकि संपूर्ण ताजपुर बाजार जलजमाव के कारण नारकीय हो उठा है। इसी प्रकार पटोरी प्रखंड के हसनपुर सूरत, दरवा, मोहनपुर, जोरपुरा,चकसलेम आदि पंचायतों के सैकड़ों लोगों सहित संपूर्ण मोरवा विधानसभा क्षेत्र के दो हजार से अधिक लोगोें को विस्थापित होना पड़ा है। उसके साथ ही हजारों एकड़ में की गई धान की खेती भी भारी बारिश के  कारण उत्पन्न बाढ़ में पूरी तरह  डूब जाने से क्षेत्र के हजारों किसानों को करोड़ों की क्षति उठानी पड़ी है। मोरवा विधायक ने संपूर्ण मोरवा विधानसभा क्षेत्र को आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करते हुए बाढ़ पीड़ितों को राहत एवं किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live