मिथिला हिन्दी न्यूज :- कोरोना महामारी के कारण हुए आर्थिक संकट से जूझ रहे किसान, मजदूर एवं आमलोगों के लिए बच्चों की फॉर्म भराई में अधिक रुपये लिए जाने के कारण परेशानियों का सामना करना पर रहा है। आश्चर्जनक तो यह है कि जमा की गई राशि के बदले उनको प्राप्ति रशीद भी नहीं दी जा रही। आपको बता दें मधुबनी जिला के लौकही प्रखंड अन्तर्गत नरेंद्रपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरेंद्रपुर मे छात्र एवं छात्राओं से मैट्रिक की परीक्षा का फार्म भरने के लिए अवैध वसुली की जा रही है.स्कूल की ओर से वसूली जा रही मनमाने फीस को लेकर आए दिन अभिभावकों का विद्यालय प्रधान के साथ नोक-झोंक की स्थिति भी बन रही है। यह किस्सा किसी एक विद्यालय का नहीं है। बिहार के अधिकांश विद्यालयों में इसी तरह की मनमानी है। पर्याप्त जानकारी के अधिकांश स्कूल में फार्म भरने 1100 रुपये लिए गए हैं । जबकि में फार्म भरने में 850 रुपये लगने लगता है ।