मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है सीतामढ़ी से जहां प्रसिद्ध चिकित्सक शिवशंकर महतो पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलाई जिसमें महिला नर्स को भी गोली लगने के मौके पर ही मौत हो गई। वहीं डाक्टर गंभीर स्थिति में शहर के निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जूट गयी है। अपराधियों की धड़पकड़ के लिए आस-पास के थाना क्षेत्र को सूचित कर सड़क पर सख्ती बढ़ा दी गयी है।