मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में उग्रवादियों ने देर रात भागलपुर स्टेशन को उड़ाने की धमकी भरा एसएमएस एटीएस को भेजा. पुलिस में हड़कंप मच गयी. मंगलवार आधी रात को सिटी एसपी कई थानों की पुलिस के साथ भागलपुर स्टेशन पहुंचे और आरपीएफ व रेल पुलिस को साथ लेकर एक तरफ से स्टेशन की तलाशी में जुटे रहे।
पर कुछ भी कहीं से नहीं मिला है। इस दौरान स्टेशन पर बैठे यात्रियों को भी बाहर निकाल दिया गया।जिला पुलिस व आरपीएफ के डॉग स्क्वायड की मदद से प्लेटफॉर्म व रेलवे ट्रैक, कोचिंग यार्ड, लोको, ईस्ट व वेस्ट पैनल की गहन जांच की गयी. कुछ जवान स्टेशन की सुरक्षा में प्लेटफॉर्म की दोनों दिशाओं में अत्याधुनिक हथियारों के साथ तैनात रहे. डेढ़ घंटे तक चली जांच में जिला पुलिस ने इस मामले पर आरपीएफ व जीआरपी से विचार-विमर्श किया और अलर्ट रहने की बात की।