दरभंगा के नगर थाना क्षेत्र के मिर्ज़ापुर निवासी राहुल कुमार झा की हत्या मामले के मुख्य आरोपी डॉ. सिद्धार्थ की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा रहा है। मंगलवार को भी आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में गांधी मैदान कारगिल चौक पर प्रदर्शन कर रहे लोगों में छात्र भी शामिल थे जो कि राहुल कुमार झा की हत्या में शामिल डॉ. सिद्धार्थ को गिरफ्तारी किया जाए। मिर्ज़ापुर चौराहा सहित अन्य कुछ जगहों पर बांस बल्ला लगाकर और टायर जलाकर पूर्वाह्न 10 बजे जाम कर दिया गया। इस दौरान राहुल झा के हत्यारा को गिरफ्तारी की मांग करते रहे, और साथ ही पुलिस के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन किया और लहेरियासराय थानाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की। मिर्ज़ापुर चौराहा पर टायर जलाकर प्रदर्शनकारी आरोपी डॉ. सिद्धार्थ सहित अन्य हत्यारोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।आक्रोशित लोगों का कहना था कि अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है। पुलिस सिर्फ शराबियों को पकड़ने तक सीमित रह गई है।