बाढ़ ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
0
August 16, 2021
शाहपुर पटोरी / मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के डुमरी उत्तर पंचायत के परती पर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर के चारदीवारी में लगे दरवाजे से पानी का बहाव हो रहा था जो धीरे धीरे बघडा पंचायत के वार्ड संख्या 8,12,14 में प्रवेश करने लगा था जिससे लोगों की परेशानी बढने लगी थी जिसकी शिकायत जल संसाधन विभाग के अभियंता से की गई थी और स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह से भी की गई थी को आज विभाग ने तत्काल प्रभाव से काम शुरू करवाकर डिस्चार्ज को रोक दिया है |