संवाद
रक्सौल प्रखंड के पलानावा थाना क्षेत्र के सौनाहा चिमनी भट्ठी के बगल वाला सरेह से बुधवार रात्रि 9 बजे के आसपास मे पलानवा थाना द्वारा एक युवा शराब तस्कर को सौ पीस शराब के बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक का नाम सनोज कुमार पाल पिता स्वर्गीय सत्यदेव पाल है। जो कि भेलाही पंचायत के मुशहारवा गांव का निवासी है। पलानवा थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक का कहना है कि गिरफ्तार युवक के विरूध थाने में कांड संख्या 129/21 दर्ज कर युवक को मोतिहारी कारागार मे भेज दिया गया। आपको बता दें कि सूत्रों की हवाले से पता चला है कि सीमावर्ती क्षेत्रों मे नेपाल से भारत मे शराब तस्करों की कारोबार हमेशा चलते रहता है। शराब की कारोबार करने वाले तस्कर नेपाल से शराब लाकर भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों मे बेंचते रहते हैं। बिहार मे पूर्ण शराब बंदी लागू है और शराब तस्कर प्रशासन की आंखों मे धूल झोंक कर अपना व्यवसाय चलाते रहते हैं।