रक्षा बन्धन के अवसर पर चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के राष्ट्रीय, राज्यों, जिलों स्तरीय समिति के सदस्यों ने पेड़ को रक्षा के दागा बादा तथा शपथ ली की ज़िन्दगी के अन्त तक बृक्ष की रक्षा करेन्गे। रक्षा बन्धन के दिन एसा कार्यक्रम किया फाउंडेशन के सदस्यों ने । उनका कहना है बृक्ष हमे रक्षा करके जा रहा है वायु, हवा, छाया देखे हमे भी बृक्ष रोपन करके उनका रक्षा भी करना चाहिए, वे बजा वृक्ष कटना नेहि चाहिए एवं जरूरत में एक कटे तो दस बृक्ष रोपन करना चाहिए।