केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के काफिला को महिलाओं ने घेरा ,लेकिन उस काफिला में मंत्री नहीं थे।
0
أغسطس 17, 2021
शाहपुर पटोरी। अनुमंडल क्षेत्र के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत रसलपुर गांव में बाढ़ से आक्रोशित ग्रामीणों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का काफिला को घेर लिया और घंटों प्रदर्शन किया। लेकिन उस काफिला में मंत्री नहीं। मंत्री रसलपुर घाट से ही मोटर बोट से गंगा नदी होते हुए जौनापुर, चपरा की ओर निकल चुके थे । इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों को नहीं था। लोग जानना चाहते थे कि पटोरी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बाढ़ से ग्रसित रसलपुर गांव में समुदाय किचन ,नाउ,पशु चारा इत्यादि का व्यवस्था नहीं कराया गया है । यही आक्रोश श्री मंत्री के सामने रखना चाह रहे थे। जिस गाड़ी से मंत्री जी रसलपुर घाट पहुंचे थे वही गाड़ी को लोगों ने घेर लिया और हंगामा करने लगा । लेकिन उस गाड़ी में लौटने के समय मंत्री जी नहीं थे मंत्री जी तो मोटर बोट से निकल चुके थे जैसे ही यह बात की जनकारी स्थानीय लोगों को मिली तो लोगों ने बताया कि मंत्रीजी मोटर बोट से पिकनिक मनाने गंगा नदी की ओर निकल चुके हैं। जमीनी हकीकत उन्हें कैसे पता चलेगा । हालांकि जाम मोहनपुर अंचलाधिकारी द्वारा आश्वासन देकर हटवाया गया।