मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में शादी, पूजा, ऑर्केस्ट्रा हर तरह के आयोजन में बार-बालाओं के डांस के साथ पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल होता रहा है। पुलिस की ओर से कार्रवाई के बाद भी इस तरह के आयोजन जारी हैं। ताजा मामला सहरसा का है, जहां से तमंचे पर डिस्को का एक वीडियो सामने आया है.घटना का भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल रहा जिसमें बाल बलाएं पिस्टल लेकर डांस करती दिख गईं, बताया जाता है कि मुहर्रम के दो दिनों के बाद बार-बालाओं के डांस का आयोजन कराया गया था. अब उसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद मामला सामने आया. तमंचे पर डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र के लोकहि का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक पिस्टल लेकर लहराते हुए नर्तकी के साथ डांस कर रहा है।