अपराध के खबरें

रक्सौल सीतामढ़ी होकर पाटलिपुत्र चलने वाली इंटरसिटी का अब दानापुर तक हुआ विस्तार

संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :- सीतामढ़ी के लोगों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने सुगौली से रक्सौल से पटना के लिए प्रतिदिन संचालित होनेवाली पाटलिपुत्रा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का रूट परिवर्तन कर दिया है। इस नए रूट के मुताबिक अब रक्सौल से आदापुर, छौड़ादानो, घोड़ासहन, बैरगनिया, सीतामढ़ी होते हुए मुजफ्फरपुर पाटलिपुत्र के रास्ते दानापुर पटना जाएगी। यह ट्रेन पहले पाटलिपुत्र तक ही जाती थी। रक्सौल घोड़ासहन सीतामढ़ी होकर पाटलिपुत्र चलने वाली इंटरसिटी का अब दानापुर तक हुआ विस्तार,रेलवे विभाग ने नया पत्र किया जारी,अब रक्सौल से पुराने समय पर होगा परिचालन ।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live