मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के सियासी हलकों में उफान मचा हुआ है दरअसल लालू प्रसाद यादव के लाल तेजप्रताप यादव के हनुमान कहे जाने वाले अकाश यादव लोजपा ( पारस गुट) में शामिल हो गए। देखते ही देखते छात्र लोजपा (पारस गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया है। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने आकाश को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज भी मौजूद थे।मौका था अपने अंदर के बातों को मिडिया के साथ शेयर करना था तो बोल पड़े 8 साल पहले जिस आरजेडी की सदस्यता मैंने ली थी वह गरीबों की पार्टी थी. जयप्रकाश, लोहिया की विचारधारा पर चलने वाली पार्टी थी. लेकिन आज आरजेडी वो आरजेडी नहीं, जहां गरीबों की सुनी जाती हो. यह दल अब अलाउद्दीन खिलजी के सिद्धांत पर चलने लगी है, जहां सत्ता और वर्चस्व के लिए किसी की भी बलि चढाई जा सकती है तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव के दौरान ही मुझे टॉरगेट कर लिया था. जब मैंने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर हटाने का विरोध किया था. लेकिन तेज प्रताप से व्यक्तिगत संबंध के कारण मैं राजद में बना रहा।