मिथिला हिन्दी न्यूज :- सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है जम्मू और कश्मीर में 'देशद्रोहियों' और पत्थरबाजों पर ने कड़ा एक्शन लिया है. पत्थरबाजों को ना तो सरकारी नौकरी मिलेगी, ना ही विदेश जाने की इजाजत होगी। जम्मू-कश्मीर सरकार ने पत्थरबाजों और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए एक नया आदेश जारी किया है।
जम्मू कश्मीर सीआईडी के एसएसपी ने एक सर्कुलर जारी किया है. इसमें पासपोर्ट, सरकारी नौकरी या सरकारी योजनाओं से जुड़े मामलों में किसी व्यक्ति की सिक्योरिटी क्लियरेंस की रिपोर्ट तैयार की जाए, तो उस वक्त इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि वो व्यक्ति पत्थरबाजी, कानून-व्यवस्था भंग करने या किसी दूसरे अपराध में शामिल न रहा हो. अगर कोई ऐसा मिलता है तो उसे सिक्योरिटी क्लियरेंस न दिया जाए।