मिथिला हिन्दी न्यूज :- कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल दुर्गा पूजा के समय पंडालों में माता रानी की प्रतिमा स्थापित नहीं जा रही थी लेकिन इस बार दुर्गा पूजा पंडाल में ही होगी. पूजा समितियां भव्य पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर सकती हैं. हालांकि इसके लिए पूजा समितियों को हर साल की तरह इसबार भी जिला प्रशासन से लाइसेंस लेना होगा. पटना जिला प्रशासन से पूजा के लिए लाइसेंस लेना होगा। इसके साथ साथ पूजा समितियों को यह निर्देश दिया गया है कि वहां पंडाल में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूर्ण इंतजाम करें। बताया जा रहा है कि जल्दी प्रशासन दुर्गा पूजा की गाइडलाइन को जारी कर देगा।पिछली बार मूर्ति की अनुमति नहीं होने के कारणों से पूजा समितियों ने दुर्गा पूजा के आयोजन में केवल कलश और फोटो के माध्यम से पूजा का आयोजन किया था। वैसे मैं प्रशासन की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद पूजा समितियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। बता दें कि पटना जिला प्रशासन के इस निर्णय के बाद पूजा समितियों ने पंडाल बनाने की तैयारियां शुरू कर दी है।