मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में पंचायत चुनाव 11 चरणों में होगी इसको लेकर आज शाम 3 बजे को अधिसूचना जारी हो सकती है. चुनाव को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. पंचायत चुनाव में बिहार में पहली बार ईवीएम का इस्तेमाल होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में छह पदों, मुखिया, पंच, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान होगा. इस बार ईवीएम के अलावा बैलेट बॉक्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा।