मिथिला हिन्दी न्यूज :- मुजफ्फरपुर के कुढनी के तुर्की के पास के परिचालक ने मामूली कहासुनी होने पर एक यात्री को चलती बस से बाहर फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई ।मृतक की पहचान सीतामढ़ी के नानपुर निवासी महराज दास के रूप में की गई इस दर्दनाक हादसा से सभी सन्न है पुलिस ने तत्कालीन करवाईं किया है। जनकारी के मुताबिक बस पटना से सीतामढ़ी जा रही थी टिकट को लेकर परिचालक से महराज दास की कहासुनी होने लगी। तकरार बढ़ते ही परिचालक ने उसे चलती बस से धक्का दे दिया, जिससे वह बस के चक्के के नीचे आने से मौत हो गई । पर्याप्त जानकारी के अनुसार बस का चालक, खलासी व कंडक्टर बस छोड़कर मौके से फरार है।