मिथिला हिन्दी न्यूज :- एक दर्दनाक खबर आ रही है सीतामढ़ी से जहां बाजपट्टी के पिपराढी गांव में पति ने अपनी पत्नी को हथियार से पेट पर मार के उसे मौत की नींद सुला दिया। जनकारी के अनुसार मोहम्मद अकबर गुरुवार को दिल्ली से लोटा ही था इसी बीच कुछ कहासुनी हुआ था अपनी पत्नी अफरीना के साथ गुस्सा के कारण अपनी पत्नी हथियार से हमला किया पेट के पास लगा इसी उसकी भाभी आई बीच बचाव के लिए आई पर उसपर भी हमला करने की कोशिश किया वहां से वो जान बचा कर भाग गई मौहल्ले वाले को हल्ला की गांव वाले घर में जबतक अंदर जाता तब तक उसे मौत की नींद सुला दिया। पुलिस मौके पर पहुंच कर मोहम्मद अकबर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मृत्तिका को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।