मिथिला हिन्दी न्यूज :- इन दिनों बिहार में अपराधियों के तांडव से बिहार दहल रहा है इस बीच खबर आ रही है समस्तीपुर से जहां मोहनपुर में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक गोली मारकर घायल कर दिया। युवक की पहचान गांव के ही स्व. रविंद्र प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है। गोलीबारी के बाद स्थानीय लोगों के हो हल्ला से अपराधी भाग निकला। वहीं आनन फानन में स्थानीय लोगों के मदद से निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत है।