अपराध के खबरें

जयनगर में पीएनबी बैंक ने किया मेयर्स टायर सेंटर का अधिग्रहण

पप्पू कुमार पूर्वे 
मधुबनी जिला जयनगर में स्थित पंजाब नैशनल बैंक के दरभंगा मंडल के प्राधिकृत अधिकारी आदित्य गुप्ता के नेतृत्व में बैंक ऋण वसूली के विशेष टीम ने शनिवार को जयनगर शहर के मैन रोड में ऋण भुगतान के डिफॉल्टर मेसर्स टायर सेंटर की बंधक परिसम्पत्ति को अधिग्रहण किया। टीम के अधिकारी आदित्य गुप्ता ने कहा कि सरफेसी एक्ट 2002 के तहत एनपीए खाते के सांकेतिक अधिग्रहण में मेसर्स टायर के प्रोपराइटर उमेश पूर्वे के द्वारा अपनी माँ रामपरी देवी कि बंधक परिसम्पत्ति को अधिग्रहण किया गया। और वहां नोटिस तथा अधिग्रहण का फ्लैश बोर्ड लगा दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि श्रृणधारी भुगतान का सभी आवश्यक प्रकिया में डिफॉल्टर होने के बाद सरफेसी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। अधिग्रहित परिसम्पत्ति अब पंजाब नैशनल बैंक कि सम्पत्ति हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live