अपराध के खबरें

नगर थाने में लापरवाही झंडोत्तोलन के वक्त गिरा तिरंगा

 : 

आलोक वर्मा
नवादा : नवादा नगर थाना परिसर में उस वक्त अफरातफरी मच गया, जब थानाध्यक्ष द्वारा झंडोत्तोलन के वक्त राष्ट्रीय ध्वज ऊपर से खुलकर रस्सी समेत जमीन पर आ गिरा ।
गौरतलब हो कि झंडोत्तोलन के वक्त नवादा डीएम यशपाल मीना , अपर समाहर्ता वैभव चौधरी एवं एसपी डीएस सावलाराम समेत जिले के तमाम आलाधिकारी मौजूद थे । ज्यों हीं नगर थानाध्यक्ष नरोत्तम रुद्रा ने राष्ट्र ध्वज का झंडोत्तोलन के लिए तैयार हुए और रस्सी खींचा, अचानक राष्ट्राध्यक्ष रस्सी समेत जमीन पर आ गिरा । तबतक राष्ट्रगान भी शुरू हो गया । तिरंगा झंडा जमीन पर गिरते ही अफरातफरी मच गया । थानाध्यक्ष झंडे को दौड़कर उठाया और तिरंगे में बंधे पुष्प को खोलकर तिरंगे को साफ कर उस ध्वज को ध्वज के खंभे में नीचे हीं बांध दिया । तब तक राष्ट्रीय ध्वज फहराने का सारी प्रक्रिया पुरी हो चुकी थी । इस घटना से पुरे थाना परिसर में अफरातफरी मच गया । जिले के तमाम पदाधिकारी उस वक्त तो थानाध्यक्ष एवं अन्य लोगों को कुछ नहीं कहा और ओझल मन से अन्य जगह झंडोत्तोलन को निकल गए ,लेकिन नगर थानाध्यक्ष नरोत्तम रुद्रा समेत नगर थाने के अन्य पुलिस पदाधिकारी के होश उड़े हैं ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live