समस्तीपुर के पटोरी प्रखंड में कई घर में पानी, सरकारी लाभ से वंचित ,प्रखंड में एक भी नाव उपलब्ध नहीं।
0
August 16, 2021
शाहपुर पटोरी / गंगा नदी के बाद अब वाया नदी भी विकराल रूप धारण कर प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है जिसे किसानों द्वारा लगाई गई फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है । साथ ही साथ घर में भी पानी प्रवेश कर चुका है जिसे मवेशी पालकों को ऊंचे स्थल पर पलायन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। बता दें कि रुपौली पंचायत के अरैया गांव ,अदलपुर, छोरहिया, चकसीमा गाँव में भी घर में पानी प्रवेश कर चुका है जिसे आम जनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पटोरी के अंचलाधिकारी विकास कुमार सिंह बताते हैं कि मैं खुद से क्षेत्र भ्रमण किया जिसमें सिंधिया गाँव वार्ड संख्या 13 में ज्यादा पानी देखा। वहीं विभाग के कर्मचारी कमेशर राय रुपौली पंचायत के अरैया गांव में भी जाकर जायजा लिया है कर्मचारी बताते हैं कि अरैया गांव में नाव चलने की नौबत आ चुकी है। लेकिन पटोरी के अंचलाधिकारी बताते हैं कि हमारे प्रखंड में एक भी नाव उपलब्ध नहीं हैं । जल्द नाव उपलब्ध कराने हेतु पटोरी एसडीओ साहब से बात कर चुके हैं । अगर अरैया गांव के लोगों की बात सुने तो बताया जाता है कि घर में पानी घुस चुका है अभी तक हमें न समुदाय रसोई से भेट, ना नाव की व्यवस्था की गई ,जान जोखिम में डालकर थर्माकोल की नाव बनाकर वाया नदी पार करने को मजबूर ।