दिल्ली के IGI एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अलकायदा के नाम से भेजा गया मिडिया संस्थाओं के मुताबिक शनिवार शाम को आए इस मेल (Email) में एक कपल का जिक्र किया गया है और उनके जरिए बम रखने की बात कही गई है. करणबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलाल और उसकी पत्नी शैली शारा उर्फ हसीना रविवार को सिंगापुर से भारत आ रहे हैं. वो एयरपोर्ट पर अगले एक से तीन दिन में बम रखने की साजिश रच रहे हैं.
मेल के जरिए यह धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं हैं और आईजीआई पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है, साथ ही सभी टर्मिनल पर चेकिंग तेज कर दी गई है.