मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के चपेट में आने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है।।मौत से पीड़ित परिवार में में कोहराम मच गया। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है।मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया लोग ने आनन-फानन में खेत में पहुंचते हैं तो देखते हैं कि घीरो की मौत हो चुकी है। खेतों में मवेशियों को चराने के लिए गये हुए थे।मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी थी। जिसके बाद बादल छाने लगे तेज आंधी आई और उसके साथ झमाझम बारिश होनी शुरू हो गई। उसी दौरान वज्रपात होने से
मौत हो गई। मृतक में 30 वर्षीय अनिल यादव, 28 वर्षीय रेणु देवी, 58 वर्षीय जागी यादव की मौत हो गई वहीं एक घायल हो गए हैं।