अपराध के खबरें

इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने नेपाल पुलिस के साथ की जाॅइंट पेट्रोलिंग

पप्पू कुमार पूर्वे 
मधुबनी जिला के जयनगर के अर्राहा 18 वीं वाहनी सशस्त सिमा बल एवं एपीएफ माड़र नेपाल एवं नेपाली पुलिस के साथ जॉइंट पैट्रोलिंग भारत नेपाल सीमा पर की गई।जिसमें एसएसबी अर्राहा कैम्प के प्रभारी परमात्मा सिंह के साथ पांच अन्य जवान तथा एपीएफ नेपाल के पुलिस इंसपेक्टर लोकनाथ उपरेटी के साथ अन्य 7 जवान मौजूद थे।इंडो-नेपाल सीमा पर अवांछित गतिविधियों पर रोक लगाने के सुरक्षा के लिहाज से दोनों देशों के सुरक्षा बलों ने घंटों तक गश्ती किया, ताकि सीमा पर किसी भी तरह के अवांछित गतिविधियों पर रोक लगाया जा सके। भारत-नेपाल के अधिकारियों के बीच हुई मीटिंग में सीमा क्षेत्रों की आंतरिक सुरक्षा और दोनों देशों के बीच बंधुत्व की मजबूती को लेकर चर्चा की गई। साथ ही कई रणनीतियां बनाई गई। एसएसबी के अधिकारी ने कहा भारत-नेपाल सीमा की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ कार्य करना और दोनों देशों के हितों को ध्यान में रखते हुए आपसी में भाईचारा को मजबूत करने की पेट्रोलिंग एक महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाती है और सीमा पर पूरी तरह से तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी जवान को चौकस रहकर चुनौती से निपटने की नसीहत दी गई.इस मौके पर माखन सिंह,चन्दन महतो,दिप अंजन राय,पवन कुमार,लोकनाथ उपरेटी,कामेश्वर यादव,नायरण मगर सहित एसएसबी के जवान एवं नेपाली एपीएफ के जवान मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live