रोहित कुमार सोनू
मिथिला हिन्दी न्यूज :- आज मिथिलांचल के लिए गर्व की बात है बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने महामहिम श्री रामनाथ कोविंद को मधुबनी पेंटिंग का शॉल भेंट किया ।ये उक्त जानकारी बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने फेसबुक पर जनकारी दिया है। इससे दो दिन पहले दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिथिला पेंटिग युक्त चादर, पाग, मखान का माला सहित विद्यापति की छायाचित्र देकर स्वागत और अभिनंदन किया। आपको बता दें मधुबनी चित्रकला लोक विश्वासों, संस्कारों व धार्मिक क्रिया-कलापों के मध्य विकसित हुई। इसमें लोक जीवन के सभी पक्ष समाहित हैं। विवाह, कोहबर, डोली, राम-सीता, चौथ चंदा, मधु श्रावणी, वट सावित्री आदि जीवन के विविध पक्षों की धार पर यह कला परवाना पुरे देश में चढ़ी है ।