सूची में नाम छूटने से आक्रोशित थे लोग,सीओ ने दिया आश्वासन,
किया पॉलिथीन का वितरण ।
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में भारी बारिश के कारण उत्पन्न बाढ़ की स्थिति से पीड़ित लोगों ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर राहत वितरण के लिए जमकर प्रदर्शन किया। पीड़ितों के द्वारा प्रखंड एवं अंचल प्रशासन के द्वारा अब तक कोई सुध नहीं लेने का आरोप लगा रहे थे। वहीं सारंगपुर पश्चिमी पंचायत में मुखिया बड़े लाल सहनी की उपस्थिति में 136 लोगों की सूची बनाए जाने के बावजूद कुछ लोगों का नाम छूट जाने के विरुद्ध नाम जोड़वाने पर आक्रोशित लोग अड़े हुए थे। सीओ प्रीत लता के द्वारा अति शीघ्र सूची बनाकर सभी को अंचल की ओर से अति शीघ्र पॉलिथीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। इसके बावजूद लोग खाद्यान्न एवं नगद रुपए प्राप्त करने की मांग कर रहे थे। सीओ प्रीतिलता के आदेश अनुसार कर्मियों के द्वारा मौजूद अधिकांश पीड़ितो में पॉलिथीन का वितरण किया गया।