अपराध के खबरें

खाजेडीह के बिष्णुपुर में राधाकृष्ण प्रतिमा का अनावरण को लेकर निकाला गया भव्य कलश शोभायात्रा

पप्पू कुमार पूर्वे 
नंद के लाल और ब्रजवासियों के प्राणप्रिय भगवान कृष्ण के जन्म की खुशी लोगों में सहज ही देखी जा सकती है। घर हो या मंदिर सभी जगह श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर खासा उत्साह है। जन्माष्टमी के लिए के मंदिरों को आकर्षक और भव्य तरीके से सजाया गया है। मधुबनी जिला के खाजेडीह के बिष्णुपुर में श्री श्री 1008 श्री राधाकृष्ण मंदिर में राधाकृष्ण प्रतिमा का अनावरण कृष्णा जन्माष्टमी के दिन किया जायेगा।इसी को लेकर आज पूजा कमिटी के द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कलश यात्रा निकाला गया।इसमें 751 कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा का शुभारंभ गांव स्थित मंदिर से हुआ। उसके बाद विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए पूजा स्थल पर कलश स्थापित किया गया। शोभायात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं ने हरे कृष्ण--हरे राम , राधे-राधे के गगनभेदी जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। गाजे बाजे के साथ निकले इस कलश शोभा यात्रा से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय रहा।इस मौके पर पूजा कमिटी के अध्यक्ष श्री राधा कृष्ण यादव ने कहा कि राधाकृष्ण प्रतिमा का अनावरण को लेकर आज कलश यात्रा निकाला गया है।साथ ही आज से दो दिवसीय अष्टयाम का भी शुरुआत किया गया है।एवं कृष्ण जन्माष्टमी के दिन राधाकृष्ण के प्रतिमा का अनावरण बड़ी ही धूमधाम से सम्पूर्ण ग्रामवासियों के सहयोग से किया जायेगा।इस मौके पर पूजा कमिटी के अध्यक्ष श्री राधा कृष्ण यादव,वीर नारायण यादव,रतन कुमार यादव,गणेश कुमार यादव,महावीर यादव,दामोदर यादव,दिलीफ़ यादव,कन्हैया कृष्ण यादव,इन्द्रदेव यादव,राम मूर्ति यादव ,अमित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live