अपराध के खबरें

बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की डुगडुगी बजते ही राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज

जिला परिषद ,मुखिया, पंचायत समिति का मतदान ईवीएम के जरिए तथा सरपंच एवं वार्ड पंच सदस्य का मतदान बैलट पेपर के जरिए होगा

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही

प्रिंस कुमार 
शिवहर---जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सज्जन राज्सेखर के निर्देश के आलोक जिले के 53 पंचायतों में स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में पंचायत चुनाव 2021 को संपन्न कराने को लेकर कृत संकल्पित है।
गौरतलब हो कि पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है पहली बार ईवीएम से जिला परिषद, मुखिया तथा पंचायत समिति का मतदान कराया जाएगा जबकि बैलट पेपर के माध्यम से सरपंच एवं वार्ड पंच सदस्य का मतदान होगा।
शिवहर जिले में पांचवें चरण से दसवां चरण तक यानी कुल 6 चरणों में मतदान होना तय है।
सबसे पहले पांचवा चरण का मतदान डुमरी कटसरी से शुभारंभ होगी। जहां 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक नामांकन होना है, 9 अक्टूबर को स्कूटनी होगी, नाम वापसी की तिथि 11 अक्टूबर तय की गई है। चुनाव चिन्ह 11 अक्टूबर को आवंटित होगा, 24 अक्टूबर को मतदान होना है। तथा मतगणना 26 से 27 अक्टूबर को होना निश्चित है।
इसके बाद छठा चरण में जिले के पूरनहिया प्रखंड में 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक नामांकन होगा, 16 अक्टूबर को स्कूटनी होगी, 18 अक्टूबर को नाम वापसी और उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान 3 नवंबर को होगा और मतगणना 13 एवं 14 नवंबर को किए जाएंगे।
सातवें चरण के तहत शिवहर प्रखंड क्षेत्र में 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। स्कूटनी 28 अक्टूबर को होगा नाम वापसी 30 अक्टूबर को और चुनाव चिन्ह उसी दिन आवंटित किए जाएंगे, 15 नवंबर को मतदान होगा। तथा मतगणना 17 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक संपन्न होंगे।
आठवां चरण के तहत तरियानी प्रखंड क्षेत्र में 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक नामांकन होंगे ।स्कूटनी 30 अक्टूबर को होगा। नाम वापसी 1 नवंबर को तथा उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान 24 नवंबर को होना है और मतगणना 26 से 27 नवंबर को होना है ।
नौवें चरण के तहत पिपराही प्रखंड क्षेत्र में 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक नामांकन होना है। स्कूटनी 1 नवंबर को, नाम वापसी 3 नवंबर तथा उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान 29 नवंबर को होना है और मतगणना 1 दिसंबर से 2 दिसंबर तक होगी।
दसवीं चरण में तरियानी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 7 अंतर्गत अन्य पदों के लिए 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक नामांकन होना है। स्कूटनी 5 नवंबर को होगी। नाम वापसी 8 नवंबर को तथा चुनाव चिन्ह उसी दिन आवंटित किए जाएंगे ।मतदान 8 दिसंबर को होगा और मतगणना 10 दिसंबर से 11 दिसंबर तक होना निश्चित है।
पंचायत चुनाव को लेकर जिले में सरगर्मी तेज हो गई है। गांव ,हाट, बाजार, चौक चौराहों पर पंचायत चुनाव की ही चर्चा देखने को मिल रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live