मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में 4 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अहम 'क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप' के साथ बैठक कर बिहार में स्कूल खोलने का फैसला किया था । सरकार के इस फैसले के अनुसार 7 अगस्त से नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों के स्कूल 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोल दिए गए हैं।बिहार सरकार के निर्देश के अनुसार कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का दोनो डोज ले चुके शिक्षकों द्वारा ही ही बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छात्रों की पढ़ाई को होते नुकसान को देखते हुए एक दिन छोड़कर यानी 50 प्रतिशत अटेंडेंस के साथ स्कूल खोलने की बात कही है। कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल भी आज से फिर से खुलेंगे। इन छात्रों के लिए कक्षाएं भी कुल उपस्थिति की 50% क्षमता पर आयोजित की जाएंगी। शैक्षणिक संस्थानों को सभी की सुरक्षा के लिए सैनेटाइजेशन और अन्य कोविड-19 नियमों का ध्यान रखना जरूरी होगा।इसके अलावा सभी कॉलेज, कोचिंग संस्थान और अन्य संस्थान में भी 7 अगस्त से पढ़ाई शुरू हो चुकी है। इन शिक्षण संस्थानों में भी टीकाकरण करा चुके शिक्षक ही बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं। वहीं दसवीं क्लास से ऊपर के बच्चों को कोचिंग देने वाले संस्था को भी 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोल दिए गए हैं। बता दें कि इन संस्थानों द्वारा अपने संस्थान की पूरी जानकारी स्थानीय थाना को भी उपलब्ध करायी गयी है । अब बारी है छोटे बच्चों के स्कूल की यानी क्लास 1 से क्लास 8 तक के बच्चों की पढ़ाई की। बिहार सरकार के निर्देश के बाद आज से बच्चों के स्कूल भी खोले जा रहे हैं।