पप्पू कुमार पूर्वे
पटना. बिहार में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है और आज से आचार संहिता भी लागू हो गई है. 29 सितंबर को प्रथम चरण का चुनाव होगा, वहीं दूसरे चरण का चुनाव 8 अक्टूबर तीसरे चरण का चुनाव 10 अक्टूबर को होगा. राज्य निर्वाचन आयोग के द्वरा अधिसूचना जारी होने के साथ ही बिहार में पंचायतों में चल रहे पर विकास कार्यो पर रोक लग गई है. चुनाव आयोग ने बताया कि मानसून समाप्त के साथ ही चुनाव शुरू होगा. अधिकतर जिलो में 10 चरण में ही चुनाव होगा. बाढ़ वाले क्षेत्र में 11 वां चरण में चुनाव होगा.
आयोग के अध्यक्ष दीपक प्रसाद ने पंचायत चुनाव के बारे में जानकारी दी। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि हरेक जिले में 10 चरण में मतदान होंगे। पंचायत चुनाव को लेकर 1 लाख 13 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सात प्रखंडों में 2 चरण में चुनाव कराये जायेंगे।
बिहार में 534 प्रखंड,8072 पंचायत हैं। 6.38 करोड़ वोटर हैं. 3.35 करोड़ पुरूष और 3.03 करोड़ महिला वोटर हैं। बिहार में 8072 मुखिया के लिए चुनाव होंगे। कुल 2लाख 55 हजार 22 पदों के लिए मतदान होंगे।
बिहार के बाढ़ प्रभावित 28 जिलों में प्रथम चरण में वोटिंग नहीं होगी. इनमें बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा, सारण, सिवान, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया एवं भागलपुर शामिल हैं.
प्रथम चरण में 24 सितंबर को 10 जिलों के 12 प्रखंड, द्वितीय चरण में 29 सितंबर को 34 जिलों के 48 प्रखंड, तृतीय चरण में 8 अक्टूबर को 35 जिला के 50 प्रखंड, चौथे चरण में 10 अक्टूबर को 36 जिला के 53 प्रखंड में चुनाव होंगे.
वहीं पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंड,छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंड,सातवें चरण में 37 जिले में 63 प्रखंड,आठवें चरण में 36 जिला के 55 प्रखंड, नौवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंड,10 वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंड और 11 वे चरण में 20 जिलों में 38 प्रखंडों में मतदान होंगे।