मिथिला हिन्दी न्यूज :- पहली पत्नी के होते हुए सरकारी कर्मी ने दूसरी शादी कर ली। दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कर्मी अमृतेष मोहन ने अपनी पत्नी और बच्चों को घर से निकालकर दूसरी शादी कर ली है।अमृतेष मोहन अपने माता-पिता व अन्य के सहयोग से जबरन पहली पत्नी से तलाक पेपर पर हस्ताक्षर करा लिया। पत्नी को धमका कर अपने ही बेटे को जान से मार देने की धमकी दी। अमृतेष मोहन ने पत्नी को कहा तलाक पेपर पर हस्ताक्षर नहीं करोगी तो तुम्हारे मासूम बच्चे को जान से मार देंगे। पीड़िता हरियाणा के गुड़गांव निवासी बबली ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया उसकी शादी हरियाणा में 14 अप्रैल 2013 को हुई। 2019 में उसने एक पुत्र को जन्म दी। पीड़िता के अनुसार अमृतेष मोहन पहले हरियाणा में रहते थे वहीं पर शादी भी हुई है। हमसबने हरियाणा को छोड़कर बिहार रहने लगे जब इनकी नौकरी हुई तो पुरे मामले को पुलिस हर ऐंग्लस देख रहीं हैं।