मिथिला हिन्दी न्यूज पटना। भोजपुरी सिनेमा जगत में अपने खुद के हुनर के बल पर विशिष्ट पहचान बनाने वाले सुपरस्टार रोहित राज यादव अपनी नई फिल्म प्यार होता है दीवाना सनम में नए लुक में नजर आने वाले हैं इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है आज इस फिल्म के दो गानों की शूटिंग की गई फिल्म में रोहित राज यादव के अपोजिट शुभी शर्मा और गुंजन पंत नजर आने वाली हैं फिल्म में कई बड़े स्टार कास्ट भी शामिल है फिल्म के निर्देशक हैं राम यादव जबकि संगीत रंजन बावला का है फिल्म मा शांति इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है पत्रकारों से बातचीत के क्रम में रोहित राज यादव ने बताया कि भोजपुरी सिनेमा में दर्शक नए फ्लेवर की चीजों को देखना पसंद कर रहे हैं इसी को ध्यान में रखकर प्यार होता है दीवाना सनम रियल लव स्टोरी को डील पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है इस फिल्म में वे नए लुक में नजर आएंगे फिल्म नए फ्लेवर की होगी तथा कहानी भी एक दम नहीं है जो दर्शकों को बेहद पसंद आएगी फिल्म के शेड्यूल की शूटिंग समाप्त हो गई है इन दिनों फिल्म के गानों की शूटिंग चल रही है रोहित राज यादव ने कहा कि फिल्म में पूरी तरह से भोजपुरी के मान सम्मान की रक्षा की गई है।