प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार की प्राथमिकता पर प्रदेश स्तर पर मनाये गये अन्न महोत्सव के दौरान भाजपा नेता पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने नोएडा सेक्टर 22 में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लाभार्थी परिवारों को निःशुल्क राशन और बैग वितरित किये।वृहद स्तर पर अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत राशन कार्ड धारक परिवारों को प्रत्येक यूनिट पांच किलो खाद्यान्न निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना में अब राशन लेने के लिए सुन्दर और मजबूत बैग भी निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। मौके पर मंडल अध्यक्ष गोपाल गौड़, सेक्टर संयोजक गजराज भारद्वाज भी थे मौजूद।