अपराध के खबरें

कमलानदी,उफान पर, मधुबनी के दर्जनों गांव में घुसा बाढ़ का पानी

पप्पू कुमार पूर्वे 

अनुमंडल के सीमावर्ती क्षेत्रों में विगत दो दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही मुसलाधार वर्षा से त्राहिमाम की स्थिति है। कमला नदी के जल ग्रहण क्षेत्र में हुई मुसलाधार वर्षा से कमला नदी उफान पर है और इसके जल स्तर में काफी वृद्धि हुई है। जयनगर में कमला नदी खतरे के निशान से काफी उपर बह रही है।कमला नदी में बाढ़ आने से जयनगर प्रखंड के इस्लामपुर, डोरबार, खैरामाट,समेत कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है।हिमालय क्षेत्र से बह कर आने वाली कमला का जल अधिग्रहण क्षेत्र नेपाल में है। जल अधिग्रहण क्षेत्र शिशापानी, उदयपुरगढ़ी व सिरहा हाइड्रो में 24 घंटे से 60 एमएम बारिश हुई है। फिलहाल बारिश जारी है। नेपाली आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यदि बारिश मूसलाधार में तब्दील हो गई तो कमला के जल स्तर में और तेजी से वृद्धि होगी।नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी से भारत से सटा पङोसी राष्ट्र नेपाल के ईनरवा बाजार में भी बाढ़ का पानी तेजी से फैल गया है। जानकारी के अनुसार कमला नदी में जल स्तर खतरे के निशान 41 सेमी उपर बह रही है। जल स्तर में भारी वृद्धि के कारण लोग दहशत में है। दर्जनों पीङित परिवार बाढ़ के पानी में बढ़ोत्तरी को देख कर विगत वर्ष 13 जुलाई 2019 के प्रलयकारी बाढ़ को याद कर रहे हैं। नदी के जल स्तर में वृद्धि को देखते हुए जल संसाधन विभाग के द्वारा कमला पुल के सभी सातों फाटक को खोल दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live