जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण करके लोगों को दिया पर्यावरण बचाने का संदेश।
0
أغسطس 04, 2021
शाहपुर पटोरी। मोहनपुर प्रखंड निवासी आदर्श कुमार ने अपना जन्मदिन पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन को बढावा देने हेतु ईको फ्रेंडली तरीके से मनाया। वैसे तो लोग अपना जन्मदिन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ पार्टी और कहीं घूम कर मानते हैं लेकिन जीएमआरडी कॉलेज एक छात्र ने जन्मदिन के अवसर पर कॉलेज परिसर में ही पौधारपोण कर जन्मदिन मनाया ।किसी काम की शुरुआत करना सरल होता है, लेकिन उसी काम पर जिम्मेदारी के साथ लगातार डटे रहना किसी साधना से कम नहीं है । बता दें कि राष्ट्रीय सेवा योजना जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर द्वारा करीब 4 वर्षों से लगातार पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन को लेकर लगातार पौधा लगाकर एक मिसाल कायम की है। इसका फायदा लोगों को स्वच्छ हवा के रूप में मिल रहा है। वहीं आदर्श कुमार द्वारा कॉलेज परिसर में ही केक काट कर एक दूसरे के साथियों को खिलाया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ रमेश यादव ने जन्मदिन के शुभकामना देते हुए पर्यावरण संरक्षण की बात कही। इस मौके पर प्रो.रामागर प्रसाद, डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉ लक्ष्मण यादव ,डॉ सूर्य प्रताप , डॉ संजीत लाल ,अनिल कुमार कर्ण, प्रोफ़ेसर अफशा बानो, स्वाति राय इत्यादि शिक्षक मौजूद थे। वहीं कर्मचारी चंदन ,राजेश नंदन, बृजेश ,राघवेंद्र ,विश्वजीत इत्यादि थे। इस मौके पर छात्र छात्राओं निखिल कुमार सुजाता कुमारी यशवंत कुमार अंशु कुमार अरमान कुमार विकास कुमार राहुल कुमार गुड्डू कुमार दिग्विजय कुमार पिंटू कुमार आदि लोग वृक्षारोपण में शामिल हुए।