पटना।16 करोड़ के इंजेक्शन की आस में पल-पल मौत के करीब जा रहे हैं बिहार के लाल आयांश को बचाने की मुहिम जोर पकड़ने लगी है हजारों लोग प्रतिदिन आयांश को बचाने के लिए उसके अकाउंट में पैसा डाल रहे हैं जो सात करोड़ के लगभग पहुंच गया है इस कड़ी में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे वाईपीएल क्रिकेट के संयोजक युवराज सुधीर सिंह की अपील के बाद उनके समर्थक पूरे बिहार से आयांश के मदद के लिए आगे आ रहे है।मामला प्रकाश में आने के बाद युवराज सुधीर सिंह सारण प्रमंडल से सबसे पहले मदद के लिए आगे आए है उन्होंने अपने टीम के सदस्यों को भेजकर आर्थिक मदद करवाई और उसके बाद उनके आह्वान के बाद सारण से हजारों लोग मदद के लिए आ चुके है उसी कड़ी में आज उनकी टीम के सदस्यों ने जो इसुआपुर और शामकौरिया से चंदा इकट्ठा किया था आयांश के घर जाकर उनकी माताजी को सौंपा।पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे युवराज सुधीर सिंह के आह्वान पर शाम कोरिया व ईशुआपुर में अभियान चलाकर नन्हे आयांश के लिए जो राशि एकत्रित की गई थी वह आज पटना पहुंचकर टीम के सदस्यों ने उनके परिजनों को सौंपा टीम में नितेश सिंह अंकुर सिंह सनी शिकारी रौशन सिंह छोटू सिंह बिट्टू सिंह विकेश सिंह अभिषेक सिंह समेत कई युवा शामिल थे इस अवसर पर नितेश सिंह ने बताया कि युवराज सुधीर सिंह के आह्वान के बाद पूरे सारण प्रमंडल ही नहीं बिहार में टीम के सदस्य इस बच्चे को बचाने के लिए अभियान चला रहे हैं।दूरभाष पर युवराज सुधीर सिंह ने कहा कि इस बच्चे को बचाने के लिए जो कुछ भी करना पड़ेगा वह जरूर करेंगे कुछ लोग जो इस बच्चे को बचाने के अभियान को कमजोर करना चाहते हैं उन लोगों से उन्होंने अपील की कि उसके पिता ने क्या कुछ किया है इससे उनको कोई लेना-देना नहीं कानून अपना काम करेगा लेकिन इस बच्चे की जान को बचाने की जिम्मेदारी पूरी बिहार के लोगों की है जो कुछ भी उनके तरफ से बन पड़ा है उन्होंने मदद किया है आगे भी मदद करेंगे उनकी टीम के सदस्य लगे हुए उनके चाहने वाले लगे हुए हैं उन्होंने तमाम लोगों से कहा कि जात धर्म से ऊपर उठकर इस नन्हे बच्चे को बचाने के लिए पूरा जोर लगाएऐ। 16 करोड़ की राशि बिना हर किसी के सहयोग के संभव नहीं है।