मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है फिर बम विस्फोटों से दहला काबुल एयरपोर्ट का ख्वाजा बुग्रा इलाका ।अफगान मीडिया के मुताबिक पहले दोनों बम विस्फोट काबुल एयरपोर्ट के ख्वाजा बुग्रा के पास हुए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति ने ब्लास्ट की अंसका जताई थी ।एयरपोर्ट रिहायशी इलाके में हुई राकेट हमला से धमका होने की खबर बताई जा रही है। काबुल एयरपोर्ट पर हुए इस बम ब्लास्ट का असर दुनियाभर में दिखाई दे रहा है. बताते चलें कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर हजारों की संख्या में अफगान नागरिक पिछले एक हफ्ते से जमे हुए हैं. लेकिन वीजा और पासपोर्ट न होने की वजह से उन्हें एयरपोर्ट के अंदर एंट्री नहीं मिल पा रही है.