अनूप नारायण सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के विशेष विभाग के सचिव आदरणीय विकास वैभव द्वारा आरंभ गयी मुहिम लेट्स इंस्पायर बिहार , भागलपुर चेप्टर की एक बैठक भागलपुर के एक स्थानीय होटल में आयोजित की गई।मोटिवेटर आलोक कुमार रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लेट्स इंस्पायर बिहार मुहिम को आगे बढ़ाने साथ ही युवाओं को सही राह दिखाने की संकल्प ली गयी। आलोक रंजन ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि कैसे हम लोगों को प्रेरित करें जिससे वो दूसरों को प्रेरित करें। बिहार एक आकर्षण का केंद्र था और अब पलायन का पर्याय बन गया है। सम्भावनाओं को विकसित करना युवाओं को एकजुट कैसे करें इस पर चर्चा कर रहे हैं। बैठक में शिक्षक रविकांत घोष, अंशु सिंह, विक्रम चौधरी, पूर्णेन्दु जी, अंकित कुमार, अक्षय मोदी, मोंटी जोशी, सानू सिंह, सौरव झा, राजहंस कुमार, अनिल करेल, प्रदीप महिपाल, परमजीत कुमार, शिव चंद्र झा, गुड्डू ठाकुर, समेत लेट्स इंस्पायर बिहार के कई सदस्य मौजूद थे।