मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के कई प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है. इसमें गंगा, गंडक, सोन, पुनपुन , बूढ़ीगंडक और कोसी नदी राज्य के कई स्थलों पर खतरों के निशान से ऊपर बह रही है. बिहार के सभी स्थानों पर गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है। पटना जिले में तो गंगा का जलस्तर कोईलवर, मनेर और दानापुर में बढ़ रहा है. गंगा और सोन का पानी दानापुर, मनेर, पटना सदर, फतुहा, बख्तियारपुर और बाढ़ अनुमंडल के दियारा और टाल क्षेत्र में फैल रहा है. लोग पटना शहर की ओर पलायन कर रहे हैं. दियारा में एक से दूसरी जगह आवागमन के लिए सिर्फ नाव का सहारा रह गया है।